देहरादून: देहरादून से एक ऑनलाइन ठग का मामला सामने आया, जहां एक ठग ने एक युवती के फोन को हैक कर उसके खाते से 58 हजार रुपए चुरा लिए। जिसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, और फिर पटेलनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जो युवती ठगी गई थी उसकी जानकारी मिली, नाम दीपशिखा कुंवर पिता का नाम मान सिंह जो कि शिवम बिहार कारगी चौक के रहने वाले हैं। उनकी शिकायत के अनुसार 16 से 18 नवंबर को युवती के फोन को हैक कर 58 हजार रूपए निकाले गए। उन्होंने बताया कि वो 58 हजार रूपए 16 अलग अलग खातों में जमा थी।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पहले तीनों संतानों का गला घोंटा फिर खुद को फांसी लगा महिला ने पैदा की दहशत।
उन्होंने बताया कि 12 नवंबर से उनके फोन पर फोन पे काम नहीं कर रहा था। इस बात को लेकर युवती ने कस्टमर केयर को फोन किया, जो कि उसके इंटरनेट से नंबर लिया था। जिसके बाद युवती को एक अंजान नंबर से फोन आता है और युवती को फोन को सही से चलने के लिए एक एप को डाउनलोड करने को बोलता है। जैंसे ही युवती एप को डाउनलोड करती है फोन का सारा कंट्रोल ठग के पास चला जाता है। जिसके बाद ठग सारे पैसे निकाल सारे बैंक अकाउंट खाली कर देता है।