दिल्ली: सार्वजनिक जगह पर लघुशंका से रोका तो युवक की चाकू से बेरहम हत्या

Suraj Rana
By -
0

सार्वजनिक जगह पर लघुशंका से रोका तो चाकू से कर दी हत्या 

राजौरी के गार्डन क्षेत्र में एक शादी समारोह में खुलेआम पेशाब करने का विरोध करने से एक युवक का चाकू से बेरहमी से कत्ल कर दिया। मृतक का नाम हेमंत कुमार उम्र 25 बताई जा रही है। दरअसल हुआ यूं 17 नवंबर को एक शादी समारोह था जिसमें आरोपी खुलेआम भीड़ में पेशाब कर रहा था। हेमंत और उसके दोस्त निखिल ने ऐसा करने पर उसका विरोध किया। 

इसी बात को लेकर आरोपी ध्रुव और उसके साथियों से हेमंत का झगड़ा हो गया। बुधवार को सुबह उसका बदला लेने की साजिश से आरोपी ध्रुव ने हेमंत पर चाकू से कई वार किए और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को शाम के समय आरोपी ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। अभी पुलिस उसके और साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की अच्छे से जांच कर रही है। 


पुलिस ने छानबीन की तो उनके मुताबिक हेमंत अपने परिवार के साथ सी-ब्लॉक, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन में रहता था। हेमंत के परिवार में पिता विनोद कुमार, उसकी मां और एक छोटा भाई है। हेमंत के पिता विनोद आजादपुर मंडी में नौकरी करते हैं जबकि हेमंत खाना सप्लाई करने वाली एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। बुुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे हेमंत घर पहुंचा। 

कुछ ही देर बाद हेमंत के दोस्त निखिल ने उसे कॉल किया और उसे चाय पीने के लिए बुलाया। तभी अचानक से चाय की दुकान पर ध्रुव और उसके दोस्त पहुंच गए। आरोप ये है कि निखिल तो वहां से भाग गया। ध्रुव और उसके साथियों ने हेमंत की जांघों और सीने में चाकू से कई वार किए। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी ध्रुव से पूछताछ कर रही है। वहीं हेमंत के पिता ने निखिल पर भी शक जाहिर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)