उत्तराखंड: पहाड़ी इलाकों में सिलेंडर लादने का बोझ होगा कम, उत्तराखंड के 9 जिलों में सीएनजी गैस पाइपलाइन बिछेगी

Suraj Rana
By -
0

उत्तराखंड के 9 जिलों में सीएनजी गैस पाइपलाइन से सिलेंडर का बोझ कम

उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाके के जिलों के में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी है कि लोगों के कंधों से सिलिंडर उठाने का बोझ कम होने जा रहा है। बात ये है कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के 9 जिलों में (gas pipeline in uttarakhand's 9 district) सरकार गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस की सप्लाई करने की तैयारी में है। अब हर महीने सिलेंडर को कंधे और पीठ पर लादने की परेशानी से लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

पीएनजीआरबी के सदस्य द्वारा यह घोषणा की गई। उत्तराखण्ड में राज की आबादी को ध्यान में रखकर गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा। इसमें सभी पर्वतीय जिलों के नाम शामिल हैं जिससे सीएनजी गैस पाइप लाइन (CNG Gas pipeline) के माध्यम से घर घर पहुंचेगी और सिलेंडर का बोझ कम हो जायेगा आबादी के आधार पर बात की जाए तो उत्तराखंड के पौड़ी,उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा चमोली और बागेश्वर जिलो में गैस की पाइप लाइन बिछाने की पूरी तैयारी है। 

जानकारी के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले सीएनजी गैस पाइप लाइन (CNG Gas pipeline) बिछाने का कार्य अभी चल रहा है। मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों पर भी गैस पाईप लाइन (gas pipeline in uttarakhand's 9 district) डालने की तैयारी की जाएंगी जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों बोझ लादने से राहत मिलेगी। मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों पर भी गैस पाईप लाइन (gas pipeline in uttarakhand's 9 district) डालने की तैयारी की जाएंगी जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलने की। उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)