चिंता: शहर के मुकाबले उत्तराखंड के ग्रामीणों में नशे का ज्यादा चलन, देखें कौन सा पहाड़ी जिला सबसे आगे?

Suraj Rana
By -
0

ग्रामीण जिलों में तंबाकू में महिलाएं तो शराब में पुरूष आगे

उत्तराखंड यूं तो अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का हो। पहाड़ी जिलों से भी कई युवा और युवतियां हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता अब यह सामने आने लगी है कि पहाड़ी इलाकों में बसे जिलों में नशे का चलन इस कदर बढ़ गया है कि यहां की जो महिलाएं सुपारी तक सीमित थी वे अब बीड़ी और तंबाकू के नशे करने में आगे हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की पुष्टि हो चुकी है। बागेश्वर जिले की महिलाएं तंबाकू का सेवन करने में पूरे राज्य में पहले नंबर पर हैं। 

बागेश्वर जिले के पुरुष शराब का सेवन करने में देहरादून, हल्द्वानी जैसे बड़े शहरों के पुरुषों से भी आगे हैं। हाल ही में जारी हुई नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट की मानें तो उत्तराखंड में 4.6% महिलाओं 33.7% पुरुषों ने तंबाकू के सेवन करने की बात को स्वीकारा है। शराब पीने को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य के 0.3% प्रतिशत महिलाओं और और 25.5% पुरुषों ने स्वीकर किया है। 

ये भी पढ़ें: बधाई: नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला बनी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट

इस सर्वे में ये साफ हो गया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा तंबाकू का सेवन करने में बागेश्वर की महिलाएं (7.7%) और अल्मोड़ा के पुरुष (44.3%) सबसे आगे हैं। सर्वे के मुताबिक इस सूची में सबसे नीचे रुद्रप्रयाग की महिलाएं, और देहरादून के पुरुष हैं। शराब का सेवन करने में बागेश्वर के पुरुष (39.5%), वहीं महिलाओं में पौड़ी की महिलाएं (0.7%) इस सूची में पहले स्थान पर हैं अल्मोड़ा कि महिलाएं 0.3 %, और हरिद्वार के पुरुष 17.6 % के साथ इस सूची में सबसे नीचे हैं।

पहाड़ी जिलों में नशे का चलन शहरी जिलों से कितना ज्यादा

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की मानें तो ये साफ हो गया है कि उत्तराखंड राज्य में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले पहाड़ी इलाकों में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब और तंबाकू का चलन ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2.6% महिलाएं और 9.2% पुरुष शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा तंबाकू का सेवन करते हैं। वहीं शराब के सेवन करने के मामले में 0.1% महिलाएं और 5.8% पुरुष शहरी जिलों के मुकाबले ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)