बधाई: नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला बनी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट

Suraj Rana
By -
0

नैनीताल: आज के दौर में देवभूमि उत्तराखंड की बेटियों ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भी प्रदेश और गांव का सिर गर्व से ऊंचा किया हुआ है। वहीं सेना के क्षेत्र में तो यहां के युवा हमेशा से आगे रहते थे, लेकिन अब यहां की बेटियां भी सेना के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में अब यह क्षेत्र देवभूमि उत्तराखंड के नाम के साथ ज्यादा जोड़ा जाता है। उत्तराखंड की बेटियां अब अपने शौर्य और अदम्य साहस का परिचय दे रही हैं और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे ही नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट (Sub lieutenant) का पद हासिल किया।

जानकारी प्राप्त हुई कि देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले की नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) का मई के महीने में भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ था, जिसके बाद उन्हें केरल में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में 5 महीने की ट्रेनिंग पर भेजा गया था, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शनिवार 27 नवंबर 2021 को आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद नैनिका रौतेला ने सब लेफ्टिनेंट (Sub lieutenant) का पद ग्रहण किया।


नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) के पिता जी रामसिंह रौतेला जी नैनीताल जिले की अदालत और उत्तराखंड के हाईकोर्ट में वकालत करते हैं और उनकी माता जी एक शिक्षक हैं। नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से की जिसके बाद सेंट मेरी कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। आगे की पढ़ाई उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर उच्च शिक्षा प्राप्त की। शनिवार को केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड के शुभ अवसर पर नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) के माता-पिता ने अपनी बेटी के कंधों पर स्ट्राइप (रैंक) लगाकर उसे भारतीय नौसेना में देश की रक्षा करने के लिए सब लेफ्टिनेंट (Sub lieutenant) समर्पित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)