कोरोना के नए ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) में कोरोना के दोनों टीके कितने असरदार?

Suraj Rana
By -
0

देहरादून: कोरोना के मिले नए ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) वायरस के ऊपर पूरे देशभर में लगाए जा रहे दोनों टीके कितने असरदार हैं, इस बात को लेकर वैज्ञानिकों ने अभी तक हामी नहीं भरी है। जिसके कारण इस बात की पुष्टि करने के लिए विश्व के बड़े बड़े विशेषज्ञ भी अभी टीकों का अध्ययन कर रहे हैं। राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्तपाल के सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ एवं कोरोना के नोडल अफसर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के दोनों टीकों को लगाने के बाद भी कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।

अब ध्यान देने की बात ये है कि कोरोना के अब तक के अलग अलग रूप को संक्रमित मरीजों में देखा गया है, जिन लोगों ने कोरोना वायरस में दोनों टीके लगाए हुए हैं, उनमें लक्षणों की गंभीरता बहुत कम है जो कि एक राहत की बात है। अब नया कोरोना वायरस का नया ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) जो सबसे पहले कुछ दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से सामने आया। ओमीक्रोन वैरिएंट मिलने पर विश्व का कोई भी बड़ा वैज्ञानिक सही से अध्ययन नहीं कर पाया। ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) बहुत तेजी से म्यूटेशन कर रहा है। 


इसका संक्रमण भी बहुत तेजी से हो रहा है। जिला सर्विलांस के अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित का भी कहना है कि नए ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) में वर्तमान में उपयोग हो रहे टीके कितने असरदार साबित होंगे इसके बारे अभी स्पष्ट करना मुश्किल है। इसलिए उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन का पालन करना ही ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) से लड़ने में सबसे बड़ा हथियार है। 

ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) में बूस्टर डोज भी कारगर नहीं


डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगा दी हैं वे अभी काम में आ रही तीसरी बूस्टर डोज ना ही लगाएं तो बेहतर है। डॉ. अनुराग ने साफ किया कि पहले भी देश में हुए एक सर्वे में बड़ी आबादी में कोरोना की एंटीबॉडी मिली थी। इसलिए बूस्टर डोज लगवाने से एंटीबॉडी की मात्रा अत्यधिक बढ़ सकती हैं, जिससे तीसरी बूस्टर डोज लगवाने से शरीर में कई प्रकार की बिमारियां उत्त्पन होने का कारण बन सकती हैं और ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के फैलने की मुख्य वजह बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)