अमेरिका में कोरोना संक्रमण के हालात काबू पर थे लेकिन संक्रमित मामले पिछले एक हफ्ते से 18 फीसदी की औसत दर से तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले 92,800 हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण की यह बढ़ोतरी अमेरिका के कई हिस्सों में देखी जा रही है, जैसा कि पिछले साल कोविड -19 के दौरान देखी जा रही थी। अमेरिका 4.87 करोड़ कोरोना संक्रमितों और 7.94 लाख लोगों की मौतों के साथ दुनिया में पहली पायदान पर बना हुआ है।
अमेरिका के स्वास्थ्य संक्रमण सेवाओं के निदेशक डॉ . एंथनी फॉसी ने इस हफ्ते बढ़ने वाले कोविड-19 के मामलों को लेकर पहले ही सचेत किया था। उन्होंने कहा , देश में कोरोना के टीकों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी कई लोग टीका लगाने से बच रहे हैं और पार्टियों व सार्वजनिक जगहों पर हिस्सा ले रहे हैं। जिसके कारण अमेरिका में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक देने लगा है।
अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की एजेंसी द्वारा आंकड़ों के अनुसार , कोविड-19 के पुष्ट या संदिग्ध मामलों वाले मरीज पिछले साल की तुलना में 15 राज्यों में अधिक आईसीयू बेड ले रहे हैं। कोलोराडो , मिनेसोटा और मिशिगन में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। यहां के अस्पतालों में भर्ती दर क्रमशः 41 , 37 और 34 फीसदी है। मिशिगन में क्रिसमस पर सार्वजनिक कार्यक्रम जोरो शोरो और भीड़ के साथ जारी हैं। वहीं व्हाइट हाउस से जेफ जेंट्स ने देश में लॉकडाउन होने की आशंका से मना कर दिया।
