उत्तराखंड में पुलिस टेलीकॉम डिपार्टमेंट में 272 पदों पर हेड कांस्टेबल की भर्ती निकल चुकी है जिसके लिए सोमवार से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए परीक्षा आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जा सकते हैं। संतोष बडोनी जो कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव हैं, ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा तीन जनवरी को भर्ती के इच्छा व्यक्त की गई थी।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चुनावी बिगुल से बेरोजगार युवाओं को अप्रैल तक करना होगा परीक्षा का इंतजार
टेलीकॉम डिपार्टमेंट हेड कांस्टेबल पोस्ट के लिए इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। सोमवार 10 जनवरी से शुरू हो रहे आवेदन 23 फरवरी तक हो सकेंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास साइंस से होना चाहिए वहीं उम्र सीमा 21 से 23 के बीच है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उम्र सीमा में 1 वर्ष की छूट मिली है। लेकिन फिलहाल आयोग द्वारा हेड कांस्टेबल पोस्ट के लिए इन परीक्षाओं की तिथि घोषित नही की गई है।