हल्द्वानी: दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग

Suraj Rana
By -
0

हल्द्वानी: दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग

हल्द्वानी में दो पक्षों में जमीनी विवाद इतना भयंकर हुआ कि पूरा इलाका गोलियों से गूंज उठा। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर जबरदस्त फायरिंग की गई। बिलासपुर के रहने वाले 4 लोग बुरे तरीके से घायल हुए चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से और भी अवैध और लाइसेंस वाली बंदूकें बरामद की। ये तमचे लोडेड थे यानी थोड़ी देर और होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस को सोमवार की दोपहर को सूचना दी गई कि हल्द्वानी के आरटीओ रोड पर जयदेवपुर इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं। और कुछ लोग घायल भी हैं। 

ये भी पढ़ें: रूद्रप्रयाग के सतेंद्र सिंह भंडारी को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2021 से नवाजा गया

पूरी जानकारी के हिसाब से किसी विवादित जमीन पर एक मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहा था। बिलासपुर निवासी चार व्यक्ति उस मजदूर से जमीन हड़पने की चाह में गए थे। तभी इस बात का पता दूसरे काबिज लोगों को चला तो वो जमीन हड़पने के ना पर मारने मारने पर उतारू हो गए। फायरिंग करने वाला एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में है तो वहीं दूसरे की तलाश में पुलिस अभी लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों में कम हो रहे मतदाताओं की असली वजह क्या है?

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)