नए रूप में निखरेगा रुद्रप्रयाग अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल, जानिए पूरी योजना

Suraj Rana
By -
0

नए रूप में निखरेगा रुद्रप्रयाग अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल

रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल को नए सुंदर रूप में निखारने का काम शुरू कर दिया गया है। एक करोड़ दो लाख रुपए के बजट से संगम स्थल पर 32 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा गंगा आरती परिसर बनेगा, साथ ही इसके कई अनेक निर्माण कार्य होंगे। पवित्र नदियों के मुख्य संगम स्थल को पर्यटन और तीर्थाटन का नया रूप मिलेगा। इसकी मांग कई महीने पहले रखी गई थी जिसके लिए मंजूरी आंचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मिली। 

अभी फिलहाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 2013 जून में आई भयानक प्रलय से रुद्रप्रयाग संगम स्थल को भी बहुत हानि हुई थी। यहां पर 15 फीट ऊंची प्राचीन नदरशीला थी जो प्रलय में डूब गई। वहीं पास स्तिथ चामुंडा मंदिर की दीवारों में दरारें आ गई थी। जिसके बाद से पवित्र संगम स्थल पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। इससे पहले भी अकलनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल के नवनिर्माण के लिए साल 2019 में 82 लाख के बजट से प्रस्ताव रखा गया था। 

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय ने पुनाड़ गदेरा पेयजल योजना का किया पुनर्गठन

लेकिन इसको मंजूरी नहीं मिली। फिर इसके बाद सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग ने 2021 में अकलनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल के नवनिर्माण की योजना सरकार के सामने रखी। जिसके लिए नवंबर के अंत में मंजूरी मिली। इस योजना के तहत संगम स्थल के चारों ओर रेलिंग कॉलम से 32 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा गंगा मां की आरती के लिए मंच तैयार होगा। साथ ही इसके बीच में फर्श पर टायल और छतिग्रस्त चामुंडा मंदिर का नवनिर्माण होगा। अब योजना यही है कि स्थानीय लोगों को राहत और बाहर से आने वाले सैलानियों को यहां आकर्षण मिल सके। 

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के तैला गांव के रोहित राणा का कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)