क्रिकेट: कुछ दिन पहले ही भारत का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का चयन हुआ था जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ होगी। 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में चयनित वन डे और टी 20 के नए कप्तान और टेस्ट में उप कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
मुंबई में हुए टीम के प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा को चोट लगी जिसके बाद उन्हें अब टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। अब उपकप्तानी और ओपनिंग बल्लेबाजी की अहम भूमिका रोहित शर्मा के कंधों पर थी ऐसे में रोहित का टेस्ट टीम से बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अब उनकी जगह इंडिया ए के लिए कप्तानी कर रहे प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है।