लेकिन आज एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने साढ़े सात करोड़ मिलने के बाद भी ईमानदारी पेश की। कहानी है फ्लोरिडा के रहने वाले एक आदमी की जिसके साढ़े सात करोड़ रुपए का माल मिला तो जरूर पर उसने ईमानदारी दिखाते हुए फ्लोरिडा पुलिस को सारे पैसे थमा दिए। जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा का एक शख्स नदी के किनारे मस्ती करने गया था और घूम रहा था। घूमते हुए आदमी को पानी में तैरते हुए कुछ पैकेट नजर आते हैं। शख्स पानी में उतरा और जितने उससे हो सका उतने पैकेट इक्कठा कर किनारे तक ले आया और कुछ पैकेट पानी के बहाव के साथ बह गए।
किनारे पर उसने पैकेट को खोलना चाहा पर पैकेट सील पैक होने की वजह से खुले नहीं और उसने ज्यादा जोर जबरदस्ती भी नहीं की। ईमानदारी दिखाते हुए शख्स ने सारे पैकेट उठा पुलिस स्टेशन ले गया और पुलिस द्वारा सारे पैकेट खोले गए। जैसे ही सारे पैकेट खुले सब देखते ही रह गए। पैकेट में से 30 किलो कोकेन निकला। जिसकी बाजार के हिसाब से कीमत लगभग साढ़े सात करोड़ से भी ज्यादा है। पुलिस ने भी आदमी की ईमानदारी की खूब तारीफ की। वो चाहता तो सारा ड्रग्स बेचकर करोड़पति बन जाता लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को सब कुछ सौंप दिया।