यहां समुद्र में एक शख्स को मिला साढ़े सात करोड़ का ड्रग्स

Suraj Rana
By -
0
man finds cocaine worth rs seven crore

जरा याद करो बचपन के वो दिन जब कभी आपको अपनी पॉकेट से 10 रुपए मिलते थे या कहीं पर गिरे 10 रुपए आपको मिलते थे तो कितनी खुशी आपको महसूस होती थी। ऐसे में अगर अचानक से किसी को एक साथ साढ़े सात करोड़ मिल जाए तो उसकी खुशी क्या होगी। पैसों के लिए लोग अपने घर की चोरी करने पर यहां तक की अपनों को मारने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में फ्री में साढ़े सात करोड़ मिलना किसी व्यक्ति की जिंदगी बदल देगा। 

लेकिन आज एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने साढ़े सात करोड़ मिलने के बाद भी ईमानदारी पेश की। कहानी है फ्लोरिडा के रहने वाले एक आदमी की जिसके साढ़े सात करोड़ रुपए का माल मिला तो जरूर पर उसने ईमानदारी दिखाते हुए फ्लोरिडा पुलिस को सारे पैसे थमा दिए। जानकारी के मुताबिक फ्लोरिडा का एक शख्स नदी के किनारे मस्ती करने गया था और घूम रहा था। घूमते हुए आदमी को पानी में तैरते हुए कुछ पैकेट नजर आते हैं। शख्स पानी में उतरा और जितने उससे हो सका उतने पैकेट इक्कठा कर किनारे तक ले आया और कुछ पैकेट पानी के बहाव के साथ बह गए। 

किनारे पर उसने पैकेट को खोलना चाहा पर पैकेट सील पैक होने की वजह से खुले नहीं और उसने ज्यादा जोर जबरदस्ती भी नहीं की। ईमानदारी दिखाते हुए शख्स ने  सारे पैकेट उठा पुलिस स्टेशन ले गया और पुलिस द्वारा सारे पैकेट खोले गए। जैसे ही सारे पैकेट खुले सब देखते ही रह गए। पैकेट में से 30 किलो कोकेन निकला। जिसकी बाजार के हिसाब से कीमत लगभग साढ़े सात करोड़ से भी ज्यादा है। पुलिस ने भी आदमी की ईमानदारी की खूब तारीफ की। वो चाहता तो सारा ड्रग्स बेचकर करोड़पति बन जाता लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को सब कुछ सौंप दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)