अजब गजब: इस देश ने बना ली सुसाइड मशीन (Suicide Machine), देखिए कितनी देर में संभव है मौत

Suraj Rana
By -
0
Suicide Machine


आजकल के डिजिटल युग में कुछ भी संभव हो सकता है। आजकल वैज्ञानिकों द्वारा एक से बढ़कर एक मशीनें बनाई जा रही है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विट्जरलैंड ने मौत की मशीन (Suicide Machine) बना दी है और वहां की सरकार ने मौत की मशीन (Suicide Machine) को इस्तेमाल करने के लिए कानूनी रूप से मंजूरी दे दी ह। हालांकि मशीन बहुत पहले बनाई गई थी लेकिन कानूनी रूप से मंजूरी हाल में ही मिली है। 

मौत की मशीन (Suicide Machine) बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस मशीन की खासियत यह है कि मशीन के अंदर किसी भी व्यक्ति की 1 मिनट के अंदर बिना किसी दर्द के मौत हो जाती है। मशीन में ऑक्सीजन लेवल न के बराबर होती है जिस कारण 1 मिनट में ही मृत्यु संभव है। एग्जिट इंटरनेशनल के डॉयरेक्टर डॉ. फिलिप निट्स्के ने मौत की मशीन (Suicide Machine) को बनाया जिस कारण उन्हें डॉ डेथ भी कहा जाता है। एग्जिट इंटरनेशनल के मुताबिक पिछले साल 1300 लोगों ने इस प्रकार से सुसाइड किया था, तब ये काम गैर कानूनी होता था लेकिन अब इसे कानूनी मंजूरी मिल चुकी है। 

ये भी पढ़ें: यहां समुद्र में एक शख्स को मिला साढ़े सात करोड़ का ड्रग्स

हालांकि मौत की मशीन (Suicide Machine) बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये मशीन सभी उन लोगों के लिए नहीं बनाई गई जो जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड करना चाहते हैं बल्कि ये उन लोगों के लिए है जो बीमारी के कारण हिल डुल नहीं सकते। बीमार व्यक्ति मशीन के अंदर से पलकें झपकाकर भी मशीन को ऑपरेट कर सकते हैं। इस मशीन में बायोडिग्रेडेबल कैप्सूल लगा है जिसे ताबूत की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मौत की मशीन (Suicide Machine) का नाम सार्को (Sarco) रखा गया है। डॉ. फिलिप निट्स्के के मुताबिक अगले साल तक मशीन पूर्ण रूप से उपयोग में लाई जाएगी। इस प्रकार की मशीन को बनाए जाने पर कुछ लोगों ने डॉ. फिलिप निट्स्के की खूब आलोचना भी की। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)