अजब गजब- यहां पब्जी गेम की लत से युवक ने खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, 1 करोड़ जीतने के लिए घरवालों को धमका की 4 लाख रूपए की मांग

Suraj Rana
By -
0
Due to the addiction of pubg game, the young man hatched a false conspiracy to kidnap himself

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से एक अजीबोंगरीब मामला सुनने में आया जहां एक 19 वर्षीय युवक ने खुद का ही अपहरण कर अपने ही परिवार वालों से 4 लाख रूपए ठग लिए। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहने वाले 19 वर्षीय वासु विश्वकर्मा 10 दिसंबर को घर से कहीं जाने को निकला था। लेकिन थोड़ी देर बाद उसके परिवार वालों को धमकी भरे फोन आने लगे। वासु के पिता सुनील विश्वकर्मा ने तुरंत नजदीकी पुलिस थाने अंबिकापुर में रिर्पोट दर्ज की।

पुलिस ने तुरंत कार्यवाई शुरू की और लगभग 150 खुफिया जगहों पर छानबीन की। बाद में युवक का फोन ट्रेस करने पर युवक वासु एक होटल में मिला। युवक होटल से ही अपने परिजनों को अपने हाथ पैर बंधे बिना कपड़ों वाली फोटो भेज रहा था। वहीं वो मोटी और डरावनी आवाज़ में वॉइस रिकॉर्डिंग भेज घरवालों को धमकी दे रहा था। वॉइस रिकॉर्डिंग में उसने कहा था की आपके बेटे का मैने अपहरण कर लिया है अगर उसे जिंदा चाहते हो तो 4 लाख रुपए तैयार रखना। 

ये भी पढ़ें: दुखद: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बेंगुलुरु अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ निधन

युवक होटल में ठाठ से रह रहा था जहां से मजे से वो घरवालों को धमका खुद की फिरौती की मांग कर रहा था। पुलिस के पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि वो घर से 14 हजार रुपए चोरी करके भागा था और उन्हीं पैसों से होटल में रह रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वो पब्जी गेम में बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहता है जिसके लिए उसने ये सब किया।

उसने बताया कि वो 1 करोड़ रूपए जीतना चाहता है जिसके लिए 4 लाख की जरूरत थी इसलिए उसने खुद की किडनैपिंग कर अपने घरवालों को धमकाकर पैसों की मांग की थी। पर वो पकड़ा गया। अंत में वरिष्ठ पुलिस के अधिकारीयों ने वासु विश्वकर्मा को उनके माता पिता के सामने अच्छे से समझाया और आगे से इतना बड़ा कदम न उठाए ऐसी सलाह दी। वहीं परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले युवक ने पब्जी गेम के लिए अपनी बाइक भी बेची थी। 

ये भी पढ़ें: जानिए उत्तराखंड में पलायन की मुख्य वजह। उत्तराखंड में बड़े वीआईपी लोगों के गांव वीरान क्यों?


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)