दुखद: सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मारने से पहले शेयर की थी भावनात्मक रील, झलक पड़े सबकी आंखो में आंसू

Suraj Rana
By -
0
बीकानेर: सड़क हादसे आजकल आम बात सी बन गई है। कई लोग अपनी जान हमेशा इसमें गंवा देते हैं तो कई अपने परिजनों को भी खो देते हैं। ऐसे ही एक हादसे में सोमवार की रात को सेना के एक जवान पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की दर्दनाक मौत हुई। जानकारी के मुताबिक घटना रात को नोखा के पास भामटसर हाइवे पर हुई। देर रात जब पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) अपनी जीप पर स्वर थे तो अचानक सामने से एक ट्रक ने उनकी जीप पर इतनी जोर से टक्कर मारा की जीप के चिथरे उड़ गए और मौके पर ही पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: महंगे प्लान के बड़े झटके के बाद जियो यूजर्स को इस ऑफर के चलते मिली राहत, जानिए क्या है ऑफर में जियो की ओर से खास

पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) जम्मू कश्मीर की 12वीं जाट रेजीमेंट में कार्यरत थे। उनकी शादी को अभी मात्र डेढ़ साल हुआ था। पत्नी विधवा हो गई तो 1 महीने की बेटी के सिर से पिता का साया चला गया। वे पहली बार अपनी बेटी से मिलने घर जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से सड़क हादसे के चलते पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की मृत्यु हो गई। 

पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की हाल ही बनाई इंस्टाग्राम पर एक रील ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) इंस्टाग्राम पर रील बनाने में बहुत एक्टिव रहते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक रील बनाई थी जिसमें उन्होंने बोला था कि "हम तुम्हारी जिंदगी से एसे चले जाएंगे जैंसे हादसे में जान चली जाती है।" उस रील पर उनके दोस्तों ने प्रश्नात्मक कमेंट भी किए थे।लेकिन दुर्भाग्य देखो कुछ ही दिनों बाद हादसे में पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की मृत्यु हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)