ये भी पढ़ें: महंगे प्लान के बड़े झटके के बाद जियो यूजर्स को इस ऑफर के चलते मिली राहत, जानिए क्या है ऑफर में जियो की ओर से खास
पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) जम्मू कश्मीर की 12वीं जाट रेजीमेंट में कार्यरत थे। उनकी शादी को अभी मात्र डेढ़ साल हुआ था। पत्नी विधवा हो गई तो 1 महीने की बेटी के सिर से पिता का साया चला गया। वे पहली बार अपनी बेटी से मिलने घर जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से सड़क हादसे के चलते पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की मृत्यु हो गई।
पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की हाल ही बनाई इंस्टाग्राम पर एक रील ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) इंस्टाग्राम पर रील बनाने में बहुत एक्टिव रहते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने एक रील बनाई थी जिसमें उन्होंने बोला था कि "हम तुम्हारी जिंदगी से एसे चले जाएंगे जैंसे हादसे में जान चली जाती है।" उस रील पर उनके दोस्तों ने प्रश्नात्मक कमेंट भी किए थे।लेकिन दुर्भाग्य देखो कुछ ही दिनों बाद हादसे में पूनम चंद भादो (Poonam Chand Bhado) की मृत्यु हो गई।