अल्मोड़ा जेल में कैदी चला रहे थे नशे का धंधा, 5 गुट गिरफ्तार

Suraj Rana
By -
0

नशे के धंधे में 5 तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में चल रहे कैदियों के नशे का धंधा करने वाली तस्करी गिरफ्त में की। हत्या के जुर्म की सजा काट रहा एक कैदी महिपाल अपने साथी के साथ मिलकर पूरे उत्तराखंड में नशे का धंधा चला रहा था। कैदियों के पास से जेल में मोबाइल फोन, सिम और नगदी कैश भी बरामद हुआ। अल्मोड़ा से मिली इस सूचना के बाद उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे 5 तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस, गांजा और शराब आदि बरामद किए गए। एसटीएफ जिला पुलिस के साथ मिलकर ऐसी अन्य जगहों पर भी छापे मार रही है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेल में चल रहे कैदियों के नशीली नेटवर्क के खिलाफ यह चौथा केस है। सूचना मिली थी कि कत्ल के दोष में अल्मोड़ा जेल में बंद महिपाल (निवासी नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश) जेल से ही नशे का धंधा कर रहा है। उसके साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत कैद में रह रहा अंकित बिष्ट भी मिला हुआ है। ये दोनों उत्तराखंड के कई हिस्सों में नशा तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के चलते अल्मोड़ा जेल में छापा मारा गया। जेल से दो मोबाइल, सिम कार्ड और  साथ ही 48 हजार रुपये नगदी बरामद किए गए।

इन दोनों कैदियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ की सात टीमें प्रदेश के अलग-अलग जेलों में भेजी गईं। देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, आदि जगहों पर छापे मारे गए। यहां से कुल पांच लोगों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ हिरासत में लिया गया। कुल मिलाकर पांच किलो से अधिक गांजा, दो किलो चरस, 10 पेटी अंग्रेजी शराब और 85 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी छापे मारे जा रहे हैं। उनकी संभावना के मुताबिक यहां से भी कुछ गुट पकड़े जा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)