हंस क्लूज ने कहा कि पिछले दो महीने में यूरोप और एशिया के 53 देशों कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतें दोगुनी हो गई हैं। आगे उन्होंने बताया कि पूर्ण टीकाकरण करना ही संक्रमण से बचने का आखिरी उपाय होगा।
डेनमार्क के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उन्होंने साफ किया कि मंगलवार उनके देश में ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे हिस्सों में फैल गया है और अब इसके सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है। मंगलवार तक डेनमार्क में ओमिक्रोन के 398 लोग संक्रमित पाए गए।
ब्रिटेन में मंगलवार से बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले में संदिग्ध पाया गया तो उसे 10 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना अनिवार्य होगा। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी क्वारंटाइन अनिवार्य होगा।
युगांडा में एक ही दिन में ओमिक्रोन वैरिएंट के सात लोग संक्रमित पाए गए। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई वे सभी साउथ अफ्रीका और नाइजीरिया के रहने वाले हैं और 29 नवंबर को युगांडा पहुंचे थे। फिलहाल युगांडा सरकार द्वारा सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी: फ्री फायर गेम डाउनलोड करा नाबालिग से ठग डाले 17 लाख रुपए, सीएम धामी ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ