ठगी: सेना भर्ती के नाम का लालच देकर युवक से ठग डाले 13 लाख रुपए

Suraj Rana
By -
0

रुड़की:
रुड़की से एक शर्मनाक मामला सुनने में आया, जहां एक युवक को सेना में भर्ती करने के नाम पर उससे 13 लाख रूपए ठगे गए। जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। जिस आदमी ने युवक से पैंसे ठगे उसने युवक को बताया कि वो सेना में कार्यरत है। उसकी पत्नी और दोस्त भी युवक को ठगने में ठग का साथ दे रहे थे। पुलिस ने तुरंत आगे की कार्यवाही शुरू की।

पुलिस को मिली जानकारी के हिसाब से कुरड़ी मंगलौर के निवासी संजय सैनी ने बताया कि उनका मंगलौर गुडमंडी के सामने ढाबा है। 25 जून 2020 को सोनू पुंडीर जो की उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वहां आया। सोनू पुंडीर ने उन्हें बताया कि वो सेना में ड्रील स्ट्रेक्चर के पद पर कार्यरत है। सेना अधिकारियों के साथ उसकी बहुत अच्छी पहचान है। सोनू पुंडीर ने झांसा देते हुए उन्हें सेना में किसी युवक के भर्ती करवाने का लालच दिया। संजय सैनी का नौजवान बेटा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। 


सोनू पुंडीर की बात सुनकर संजय सैनी को बेटे को भर्ती करने का ये अवसर सही लगा। उसने अपने बेटे को सेना में लगवाने की बात सोनू पुंडीर के सामने रखी। सोनू पुंडीर ने पहले ही बताया था कि 3 लाख रुपए दोगे तो तभी काम हो पाएगा। भर्ती निकलने के बाद वो उसके बेटे को अच्छी पोस्ट पर नौकरी दिलवा देगा। जिसे सुन संजय सैनी और उसका बेटा इसके लिए तैयार हो गए।

संजय सैनी को एक दिन सोनू पुंडीर का फोन आया कि भर्ती अब शुरू हो गई है। जिसके लिए पहले 1 लाख रुपए खाते में डालने होंगे। सोनू पुंडीर ने अपनी पत्नी का बैंक खाता नंबर दिया और उसमें 1 लाख डालने को बोला। कुछ दिनों बाद युवक को मेडिकल के लिए दिल्ली बुलाया गया। जहां उसने 30 हजार रुपए डलवाने की मांग की, 30 हजार तो डाल दिए थे पर मेडिकल नहीं हो पाया। फिर से सोनू पुंडीर ने साढ़े तीन लाख रुपए मांगे, और कहा कि मैं मेडिकल की पूरी तैयारी कर चुका हूं। 

उसके बाद 2 लाख रुपए और मांगे। उसके बाद गुजरात में ट्रैनिंग होगी बोलकर साढ़े चार लाख और मांगे। जिसके बाद वहां नियुक्ति पत्र और मेडिकल दिया गया। नियुक्ति पत्र की जांच कराने पर पता लगा कि वो पत्र फर्जी था। इस प्रकार से ठग ने धीरे धीरे सेना में भर्ती का झांसा देते हुए 13 लाख रूपए ठग डाले। पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है, आरोपी की तलाश की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)