कोटद्वार: महिला को गुलदार ने बुरे तरीके से रौंदा, बिखरा मिला शव

Suraj Rana
By -
0

कोटद्वार- उत्तराखंड के जिला पौड़ी गढ़वाल के दुग्गडा ब्लाक में भैड़गांव की एक बूढ़ी महिला का शव बुरे तरीके से छीना हुआ गांव से थोड़ी दूर स्तिथ जंगल में मिला। परिजनों और आस पास के लोगों द्वारा बताया जा रहा था कि महिला बुधवार की शाम से ही लापता थी। जिसके बाद बुरी स्तिथि में मिले महिला के शव को माना जा रहा है कि महिला को गुलदार ने हमला कर बुरे तरीके से रौंदा।

ये भी पढ़ें: दुखद: सेना के जवान और पत्नी ने एक साथ की आत्महत्या।

महिला के बारे में जानकारी ये है कि भैड़गांव की निवासी जयंती देवी उम्र 65 वर्ष, बुधवार की शाम को कोटद्वार से अपने घर वापस आ रही थी। जब बहुत देर हो गई और महिला घर नहीं पहुंची तो गांव के लोगों और परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की लेकिन बहुत देर तलाश करने के बाद भी महिला मिली नहीं। फिर आज सुबह गांव के लोगों ने और परिजनों ने जयंती देवी की तलाश वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर तलाश जारी की। थोड़ी देर तलाश के बाद जयंती देवी का शव सरडा नामक गांव के पास बुरे तरीके से छीना हुआ प्राप्त हुआ। अभी पूरी जानकारी का पता लगाया जा रहा है। लेकिन शव की हालत देख सभी का कहना है कि ये काम गुलदार का है।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)