शंकर ढौंढियाल (Shankar Dhoundiyal) जी की पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कौल (Nikita Kaul) और मां सरोज ढौंढियाल ने उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा सम्मानित शौर्य चक्र का सम्मान ग्रहण किया। शहीद मेजर शंकर ढौंढियाल (Shaheed Major Shankar Dhoundiyal) ने अपनी टीम के साथ मिलकर आतंकवादियों को घेरा और पांच आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दी। मेजर शंकर ढौंढियाल (Shankar Dhoundiyal) की टीम ने आतंकवादियों से 200 किलो विस्फोटक भी जब्त किए। शंकर ढौंढियाल के देश के लिए दिए गए इस सर्वोच्च बलिदाल को पूरा भारत देश नमन करता है और उनके परिवार को हमेशा सुखी रखने के लिए भगवान से कामना करते हैं।
देहरादून के शहीद मेजर ढौंढियाल को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया शौर्य चक्र
By -
नवंबर 22, 2021
0
साल 2019 में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में देहरादून के निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) जी शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनकी पत्नी नितिका कौल (Nikita Kaul) ने उनके देश के लिए दिए योगदान को व्यर्थ ना जाने दिया और शंकर ढौंढियाल (Shankar Dhoundiyal) जी की जगह सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल हो गई। शंकर ढौंढियाल (Shankar Dhoundiyal) ने उस हमले में अपने साथियों के साथ मिलकर 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था।
Tags: