न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रॉस टेलर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसकी जानकारी रॉस टेलर ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि अब वे न्यूजीलैंड में घरेलू सीरीज के बाद अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी खेलते नजर नहीं आएंगे।
हाल की बात की जाए तो मौजूदा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में रॉस टेलर से महान खिलाड़ी कोई नही है साथ ही रॉस टेलर न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी 20, वनडे और टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही रॉस टेलर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गुरुवार को रॉस टेलर ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज डोबरा-चांठी पुल की हालत हुई खस्ती, 2020 से तीन बार हो चुकी मरम्मत
रॉस टेलर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे अब घरेलू सीरीज के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आने वाले बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया व नीदरलैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों के बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। रॉस टेलर ने लिखा "आज मैं घरेलू समर सीजन के समापन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ छह वनडे मैचों के बाद मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं। 17 साल के अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद। मेरे देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।"
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग: नेपाली मूल के युवक ने किया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर फरार होते हुए पकड़ा गया