पुलिस द्वारा की गई जानकरी के मुताबिक मृतकों की पहचान रानीपोखरी के रखवाल गांव से की गई है। मृतक रखवाल गांव के पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली (58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) हैं। अभी पुलिस इस संदिग्ध मामले के कारणों का पता लगा रही है। पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली का घर रखवाल गांव के भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है फिलहाल संदिग्ध घटना के कारणों का कुछ भी पता नहीं चला और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी की पुष्टि करने में जुटी हुई है।
पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मारकर की हत्या
By -
नवंबर 25, 2021
0