पूर्व सैनिक ने पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मारकर की हत्या

Suraj Rana
By -
0

प्रदेश की राजधानी देहरादून से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई जो की बहुत दुखद है। देहरादून के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के इथारना मार्ग पर एक पूर्व सैनिक ने पहले अपनी बीवी को लाइसेंस पास बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार दी, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। इस चौंकाने वाली घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

पुलिस द्वारा की गई जानकरी के मुताबिक मृतकों की पहचान रानीपोखरी के रखवाल गांव से की गई है। मृतक रखवाल गांव के पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली (58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) हैं। अभी पुलिस इस संदिग्ध मामले के कारणों का पता लगा रही है। पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली का घर रखवाल गांव के भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है फिलहाल संदिग्ध घटना के कारणों का कुछ भी पता नहीं चला और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी की पुष्टि करने में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)